पानीपत:सेक्टर 11-12 स्थित साईं बाबा चौक पर घर में अलमारी की चाबी लगाने आए कारीगरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर से 4 तोला सोना और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है.
चाबी कारीगरों ने ज्वैलरी और 50 हजार रुपये कैश पर किया हाथ साफ, देखें वीडियो परिजनों ने बताया कि घर में अलमारी की चाबी गुम हो गई थी. जिसके चलते उन्होंने चाबी बनाने वाले दो युवकों को बुलाया. चाबी बनाने वालों ने अलमारी में रखा 4 तोला सोना और 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया.
ये भी पढे़ं-पलवल: बीएससी के छात्र की खेत में गोली मार कर हत्या, केस दर्ज
जैसे ही पीड़ित परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. पीड़ित परिवार ने चाबी बनाने वालों का पीछा तो किया, लेकिन वो भागने में सफल हो गए. फिलहाल पीड़ित पक्ष द्वारा संबंधित थाना पुलिस को शिकायत दे दी गई है.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चाबी बनाने वाले चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.