पानीपत:जेजीपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक पानीपत में हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी बांगड़ पहुंचे. इस अवसर पर 13 मार्च को अजय चौटाला के जन्मदिवस पर इसराना में होने वाली रैली को लेकर कार्यकर्ताओं ड्यूटी लगाने और प्रोत्साहित करने पहुंचे.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केस बांगड ने कहा कि इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. कार्यकर्ताओं की बैठक में दुष्यंत चौटाला को पहुंचना था लेकिन दिल्ली जाने के कारण वे इस बैठक में नहीं पहुंच पाए.
अजय चौटाला के जन्मदिवस पर 13 मार्च को इसराना में होगी रैली 13 मार्च को इसराना में होगी जेजेपी की रैली
ये रैली अजय चौटाला के जन्म दिवस के उपलक्ष में की जा रही है. मीटिंग कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए की गई. राष्ट्री महासचिव केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी पार्टी और बीजेपी का गठबंधन मजबूत है.
ये भी पढ़ें:-येस बैंक के लिए राहतभरी खबर! एसबीआई करेगा 2,450 करोड़ रुपये का निवेश
जेजेपी पार्टी ने जितनी भी घोषणा की थी सरकार पर दवाब डालेगी जिससे कि अधिक से अधिक घोषणाओं को लागू किया जा सके. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री और प्रशासन से सलाह कर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है.छात्र संघ के चुनाव को लेकर जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि इसके लिए दिग्विजय चौटाला से बात करें.