हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: बुटीक संचालिका के घर से 35 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर

मामले की जानकारी देते हुए बुटीक संचालिका पूजा ने बताया की उसके भाई के साले की शादी में 5 फरवरी को पूरा परिवार देहरादून गया हुआ था. उन्होंने बताया की घर में वो अकेली थी इसलिए 15 फरवरी को वो बुटीक का समान लेने दिल्ली चली गई.

Panipat Jewelery stolen
पानीपत: बुटीक संचालिका के घर से 35 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर

By

Published : Feb 21, 2021, 2:37 PM IST

पानीपत: जिले में रोजाना लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है और इस बार चोरों ने एक बुटीक चलाने वाली महिला के घर पर हाथ साफ किया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर की दीवार फांदकर दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए. इसके बाद चोरों ने लॉकर वाले कमरे का ताला तोड़ना चाहा लेकिन जब वो ताला नहीं टूटा तो उन्होंने कमरे की चौखट को ही उखाड़ दिया. चोरों के हौंसले इतने बुलंद थे की वो लॉकर को ही उठाकर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में हथियार के बल पर लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए बुटीक संचालिका पूजा ने बताया की उसके भाई के साले की शादी में 5 फरवरी को पूरा परिवार देहरादून गया हुआ था. उन्होंने बताया की घर में वो अकेली थी इसलिए 15 फरवरी को वो बुटीक का समान लेने दिल्ली चली गई.

पानीपत: बुटीक संचालिका के घर से 35 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: प्रताप नगर पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 10 हजार 840 नशीले कैप्सूल बरामद

उन्होंने बताया कि लॉकर घर की पहली मंजिल पर बने कमरे की दीवार में फिट थी और उन्होंने जब घर पहुच कर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. पीड़िता ने बताया कि चोर डेढ़ क्विंटल वजनी लॉकर को उखाड़ कर अपने साथ ले गए जिसमें 35 लाख रूपये के गहने थे.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: 7 महीने बाद सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, योग के बहाने छात्रा से करवाते थे गंदा काम

वहीं एसएचओ सुनीता ने बताया कि घर में सीसीटीवी लगे थे और चोर डिब्बा तोड़कर डीवीआर चोरी करके भी ले गए. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details