हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आतंकियों की पानीपत रिफाइनरी को बम से उड़ाने की थी योजना, सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी - पानीपत रिफाइनरी बम धमाका योजना

जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए चार जैश आतंकियों (JeM terrorist arrest) से खुलासा हुआ है कि वे अयोध्या जन्मभूमि और पानीपत ऑयल रिफाइनरी (panipat oil refinery) को IED से दहलाने की साजिश रच रहे थे. इस खुलासे के बाद पानीपत की रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक कड़ी कर दी गई है.

panipat oil refinery terrorist threat
panipat oil refinery terrorist threat

By

Published : Aug 14, 2021, 6:01 PM IST

पानीपत:जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों (jammu kashmir terrorist arrest) के खुलासे के बाद पानीपत की रिफाइनरी (panipat oil refinery terrorist threat) की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पकड़े गए चार आतंकवादियों से जब ये खुलासा हुआ कि उनका मंसूबा पानीपत की रिफाइनरी और अयोध्या के राम मंदिर में किसी अनहोनी घटना को अंजाम देना था उसके बाद से ही पानीपत रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सभी आने जाने वालों की जांच करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.

बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 4 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए जैश आतंकी का नाम इजहार खान बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आतंकी ने पानीपत रिफाइनरी का वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजा है. आतंकी इजहार उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, जो पानीपत से मात्र 22 किलोमीटर की दूरी पर है.

आतंकियों की पानीपत रिफाइनरी को बम से उड़ाने की थी योजना, सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी

ये भी पढ़ें-अल-कायदा ने दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

बताया जा रहा है कि आरोपी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को एकत्र करने कश्मीर घाटी में जैश के सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे. पूछताछ में पता चला कि आतंकी राम जन्मभूमि और पानीपत रिफाइनरी को दहलाना चाहते थे. आतंकियों ने 15 अगस्त को वाहन में IED धमाका करने का प्लान बनाया था. आतंकी इजहार ने जैश के कहने पर पानीपत तेल रिफाइनरी की रेकी की और पाकिस्तान को उसके वीडियो भेजे थे. फिलहाल पानीपत की रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक कड़ी कर दी गई है ताकि कोई भी शरारती तत्व अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details