पानीपत:जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों (jammu kashmir terrorist arrest) के खुलासे के बाद पानीपत की रिफाइनरी (panipat oil refinery terrorist threat) की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पकड़े गए चार आतंकवादियों से जब ये खुलासा हुआ कि उनका मंसूबा पानीपत की रिफाइनरी और अयोध्या के राम मंदिर में किसी अनहोनी घटना को अंजाम देना था उसके बाद से ही पानीपत रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सभी आने जाने वालों की जांच करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.
बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 4 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए जैश आतंकी का नाम इजहार खान बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आतंकी ने पानीपत रिफाइनरी का वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजा है. आतंकी इजहार उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, जो पानीपत से मात्र 22 किलोमीटर की दूरी पर है.