हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिवाह जेल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर था तैनात

पानीपत में पुलिसकर्मी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी पानीपत के सिवाह गांव की जेल में ड्यूटी पर तैनात था. घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. अभी आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Jail policeman committed suicide in Panipat Siwah Village
जेल में तैनात स्पेशल पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान की आत्महत्या

By

Published : May 12, 2023, 6:40 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत के सिवाह गांव की जेल में ड्यूटी पर तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक पुलिसकर्मी पानीपत की जेल में बंदियों लाने ले जाने में तैनात था. उड़ती सेक्टर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि राजा खेड़ी निवासी उसके चाचा बलराज आर्मी से रिटायर होने के बाद पिछले 6 साल से पानीपत पुलिस में बतौर स्पेशल पुलिस ऑफिसर तैनात थे. उनकी ड्यूटी पानीपत जेल में बंदियों को लाने और ले जाने की थी. शुक्रवार सुबह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे. अचानक दोपहर बाद फोन आया कि उनके आत्महत्या करने की कोशिश की है.

सूचना मिलने पर वो पानीपत में पार्क हॉस्पिटल पहुंच गए. जहां, इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मरते वक्त उसके चाचा ने सिर्फ आखिरी बात यही कही थी, कि उसके साथ गलत हुआ है. परिजन ने बताया कि चाचा ने आखिर में ये भी कहा कि उसे जानबूझकर फसाया गया है. इसमें उसका कोई हाथ नहीं है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत

परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के शव गृह में रखवा दिया है. वहीं, 174 की कार्रवाई अमल में लाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. आत्महत्या किन कारणों के चलते की गई है इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details