पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत के सिवाह गांव की जेल में ड्यूटी पर तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक पुलिसकर्मी पानीपत की जेल में बंदियों लाने ले जाने में तैनात था. उड़ती सेक्टर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि राजा खेड़ी निवासी उसके चाचा बलराज आर्मी से रिटायर होने के बाद पिछले 6 साल से पानीपत पुलिस में बतौर स्पेशल पुलिस ऑफिसर तैनात थे. उनकी ड्यूटी पानीपत जेल में बंदियों को लाने और ले जाने की थी. शुक्रवार सुबह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे. अचानक दोपहर बाद फोन आया कि उनके आत्महत्या करने की कोशिश की है.