पानीपत: इन दिनों आईपीएल के क्रिकेट मैच चल रहे हैं. आईपीएल शुरू होते ही मैच पर सट्टा खेलने वाले लोग भी सक्रिय हो चुके हैं. रविवार देर रात आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 लोगों को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार किया है. वहीं होटल के मैनेजर को सट्टा खिलाने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है.
आरोपियों के पास से 1 लाख 6 हजार रुपए कैश, चार फोन और ताश की डब्बी के साथ ही प्लास्टिक के टोकन जैसी सट्टे से जुड़ी हुई चीजें बरामद हुई हैं. इस मामले में पुलिस ने एक होटल मैनेजर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पानीपत पुलिस की एफआईआर कॉपी. पुलिस को दी गई शिकायत में एएसआई परमिंदर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वह हेड कांस्टेबल सुनील और राकेश के साथ संजय चौक पर थे. उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि लाल बत्ती स्थित होटल ग्रीन कैसल में आईपीएल मैच पर कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं. खबर मिलते ही उन्होंने रेड की. पुलिस अधीक्षक से दिए गए तलाशी वारंट के तहत होटल के 103 नंबर कमरे में जब छानबीन शुरू की गई तो वहां 4 लोग आईपीएल मैच पर ऑनलाइन पैसा लगाकर सट्टा खेलते हुए पाए गए.
एएसआई परमिंदर ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक मौके से पकड़े गये लोगों के बेड से 500-500 के नोट बरामद हुए और कुछ पैसे टेबल से भी मिले हैं. गिनती करने पर एक लाख 6 हजार रुपये कैश निकले. पुलिस ने अशोक, अंकुर, सुमित और पवन को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं होटल ग्रीन कैसल के मैनेजर सुभाष निवासी किशनपुरा को जानबूझकर होटल में सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-OMG! गुजरात में खड़ा हो गया फेक IPL नेटवर्क, कमेंटेटर-अंपायर और क्रिकेटर सब नकली