हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023: राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में CM मनोहर लाल ने जनता से की ये अपील - panipat international yoga day program

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा के 21 जिलों समेत 121 ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पानीपत में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. (International Yoga Day 2023)

International Yoga Day 2023
पानीपत में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल

By

Published : Jun 21, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 9:12 AM IST

पानीपत में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. पीएम नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 9वें संस्करण का नेतृत्व करेंगे. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम 'योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' है. वहीं, आज हरियाणा के 21 जिलों समेत 121 ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल शिरकत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:International Yoga Day 2023: 21 जून को हरियाणा के 21 जिलों और 121 ब्लॉक में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम, इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम मनोहर लाल की अपील:सीएम इस दौरान योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि युवा योग साधक जिस तरह से आज योग कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है. युवाओं की साधना अद्भुत है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि योग को लेकर अब लेग भी जागरूक हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनता से योग करने की अपील की.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने योग दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, 'भारत की ऋषि परंपरा के दिव्य उपहार 'योग' का महत्व आज पूरा विश्व पहचान रहा है तथा उसे अपनाकर एक स्वस्थ जीवनचर्या का पालन कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों एवं देशवासियों के सहयोग द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त हुआ एवं संयुक्त राष्ट्र ने #InternationalYogaDay को मान्यता प्रदान की। आप भी अपनी दिनचर्या में थोड़ा समय योग के लिए निकालें तथा योग अपनाकर अपना जीवन स्वस्थ बनाएं।'

ये भी पढ़ें:International Yoga Day 2023 : 'मानवता के लिए योग' का संदेश देते हुए मनाया जाएगा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

पानीपत में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम: बता दें कि इस साल पानीपत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल पानीपत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं. इसके अलावा पंचकूला में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि हैं. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कुरुक्षेत्र में शिरकत कर रहे हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा भिवानी में और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अंबाला में योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 21, 2023, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details