हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023: 21 जून को हरियाणा के 21 जिलों और 121 ब्लॉक में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम, इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस बार हरियाणा के 21 जिलों समेत 121 ब्लॉक में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत में योग दिवस मनाएंगे.

International Yoga Day 2023
इंटरनेशनल योग दिवस 2023

By

Published : Jun 20, 2023, 10:06 PM IST

चंडीगढ़:21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी हरियाणा में विश्व योग दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. प्रदेश में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी व अन्य संगठनों की तरफ से बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. प्रदेश में कई जगह राज्य स्तर के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. आइये आपको बताते हैं कि 21 जून को कौन से नेता कहां पर योग दिवस मनाएंगे.

ये भी पढ़ें:International Yoga Day 2023: इस बार 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' होगी विश्व योग दिवस की थीम, पानीपत में होगा मुख्य कार्यक्रम

इस बार हरियाणा में विश्व योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में आयोजित होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला पानीपत में अतिथि होंगे. वहीं, पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कुरुक्षेत्र में रहेंगे. भिवानी में विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा मौजूद रहेंगे. गृहमंत्री व आयुष मंत्री अनिल विज अंबाला में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इंटरनेशनल योग दिवस पर हरियाणा में अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके चलते शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर यमुनानगर में रहेंगे और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पलवल में योग दिवस मनाएंगे. फतेहाबाद में ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत होंगे. इसके अलावा कृषि मंत्री जेपी दलाल सोनीपत में रहेंगे. सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल महेंद्रगढ़ के नारनौल में योग दिवस मनाएंगे.

रोहतक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली हिसार में रहेंगे. सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव झज्जर में, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढ़ाडा जींद में और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक कैथल में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें:छात्र-छात्राओं का अनोखा हुनर, पानी में बनाई श्रृंखला, जलयोग देख डीएम और वीसी भी रह गए हैरान

केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह रेवाड़ी में, भारी उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम व ऊर्जा राज्य मंत्री कंवर पाल गुर्जर फरीदाबाद में योग दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. इसी प्रकार, सांसद धर्मबीर सिंह गुरुग्राम मे, सांसद संजय भाटिया करनाल में, डॉ. अरविन्द शर्मा चरखी दादरी में, सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा में व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार नूंह में मुख्य अतिथि होंगे.

इसके साथ ही मंत्री व सांसद योग दिवस पर कुछ जगहों पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भी उपस्थित रहेंगे. उनमें सांसद नायब सिंह सैनी यमुनानगर में, सांसद बृजेन्द्र सिंह फतेहाबाद में, सांसद रमेश चन्द्र कौशिक रोहतक में, जबकि राज्यसभा सांसद लेफ्ट. जनरल (सेवानिवृत्त) डी.पी.वत्स भिवानी में, रामचन्द्र जांगड़ा जींद में, कार्तिकेय शर्मा सोनीपत में तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह पंचकूला में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होना शामिल है.

ये भी पढ़ें:International Yoga Day 2023 : झीलों की नगरी उदयपुर में निःशुल्क जल योग का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details