हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

246 दिनों से धरने पर बैठे दिव्यांग, धरने को अनदेखा कर पास से निकल गए MP-MLA - panipat divyang protested

हरियाणा के पानीपत में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर (panipat-divyang-protested) पानीपत के लघु सचिवालय के अंदर काली पट्टी लगाकर दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वहीं सांसद संजय भाटिया धरने पर बैठे विकलांगों को नजरअंदाज कर वहां से निकल गए. पढ़िए पूरी खबर

International Day of Disabled in Panipat
पानीपत में दिव्यांगों ने किया प्रोटेस्ट

By

Published : Dec 3, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 7:09 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (International disabled day) पर शनिवार को पानीपत के लघु सचिवालय में काली पट्टी लगाकर दिव्यांगों ने विरोध प्रदर्शन किया. शपथ समारोह में पहुंचे विधायक और सांसद धरने पर बैठे दिव्यांगों को अनदेखा करते हुए वहां से निकल गए. दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से धरने पर बैठे हैं. आपको बता दें कि प्रदेश भर में दिव्यांग पिछले 246 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं.

दिव्यांगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अपनी मांगों को लेकर नेताओं और मंत्रियों तक को अपने ज्ञापन दिए और प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की. लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया है. इस बारे में जब शपथ समारोह में पहुंचे सांसद संजय भाटिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह दिव्यांग क्यों धरने पर बैठे हैं. पर उन्हें यह जानकारी जरूर थी कि यह पहले बाहर धरने पर बैठे थे और अब अंदर आकर बैठ गए हैं. (Divyang protested in panipat).

246 दिनों से धरने पर बैठे दिव्यांग.

वहीं, दूसरी ओर दिव्यांगों का कहना है कि वो दो बार सांसद संजय भाटिया को भी अपना ज्ञापन सौंप चुके हैं. पर उनकी मांगों पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. अपनी मांगों को लेकर वे पिछले 5 साल से संघर्ष कर रहे हैं और बार-बार मुख्यमंत्री और मंत्रियों तक अपना ज्ञापन सौंप चुके हैं. बता दें कि साल 2016 से दिव्यांगजन अपनी 18 मांगों को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं. बीपीएल राशन कार्ड बनाने, 100-100 गज के प्लॉट, डीसी रेट के तहत नौकरी और दिव्यांग पेंशन इनकी मुख्य मांगें हैं. वहीं, दिव्यांग अधिकार अधिनियम-2016 को नियम बनाकर पूरी तरह से रूप से लागू करवाना भी इनका मुख्य उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में TET की परीक्षा शुरू, लोहे के सील बंद ट्रंक में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए प्रश्न पत्र

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में 4 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Last Updated : Dec 3, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details