सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में एनटीपीसी के सहयोग से इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा 9वीं आईईईई पॉवर इंडिया इंटरनेशनल कांफ्रेंस आयोजित की गई.
कॉन्फ्रेंस में एनटीपीसी के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीपी मंडल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने की. सीपी मंडल ने कहा कि आने वाला समय नवीनीकरण ऊर्जा का होगा, जो पर्यावरण के अनुकूल है. नवीनीकरण ऊर्जा देश के विकास में अहम योगदान देगी. कुलपति प्रो. राजेन्द्र कुमार अनायत ने कहा कि भविष्य में इलैक्ट्रिकल वाहनों की संख्या में वृद्धि होगी, जिसके लिए हमें वाहनों के चार्जिंग के पॉवर सिस्टम नेटवर्क के आधारभूत ढांचे को सुनिश्चित करना होगा. ताकि उपभोक्ता को ऊर्जा की रोजमर्रा की आवश्यक्ता की पूर्ति हो सके.
कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि आने वाला समय इलैक्ट्रिकल वाहनों का होगा. भविष्य में कार व अन्य उपकरणों को रिसाइकिल करके बनाया जाएगा, जिससे तेल से चलने वाली कार में लगने वाले उपकरण बनने बंद हो जाएंगे. तेल ऊर्जा का मुख्य स्रोत नहीं होगा. उन्होंने कहा कि तेल आधारित अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कम होती जाएगी. अब समय इलैक्ट्रिकल कार का आ गया है, लेकिन इलैक्ट्रिक कार में लुब्रिकेंट की आवश्यक्ता नहीं होगी.