पानीपत: कोरोना वायरस फैलने के बाद सभी को घर पर कैद कर दिया गया है. अब हर कोई अपने परिवार के साथ रह रहा है. भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान सुरक्षित अपने गांव आसन कला पहुंची. गांव में पहली बार अपने घर पर इतने दिनों के लिए पहुंचने पर पूरा परिवार बड़ा खुश नजर आ रहा है. कप्तान को पहली बार भाभी के साथ इतने दिनों तक रहने का मौका मिला है. कप्तान मनचाहे पकवान खा रही हैं.
भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान
भारतीय वॉलीबॉल की कप्तान निर्मल तंवर कुछ दिन पहले अपने गांव आसन कला पहुंची. यहां मीडिया से बात करते हुए निर्मल तंवर ने कहा कि मैं पुणे से अपने घर सुरक्षित पहुंची थी. रास्ते मे काफी बार सैनिटाइजर का प्रयोग किया. देश में जिस प्रकार से महामारी फैली हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर में रहें सुरक्षित रहें.
भारतीय वॉलीबॉल की कप्तान निर्मल तंवर घर पर ही बहा रही हैं पसीना पहली बार इतने दिनों तक में घर पर रही हूं. 15 अप्रैल के बाद शायद वो अपने कैंप में जाएंगी. एक खिलाड़ी जब तक अभ्यास करता है, स्वस्थ रहता है. कप्तान निरंतर सुबह-शाम 2 घंटे में अभ्यास करती हैं. उन्होंने कहा कि टीम से दूर रहने का दर्द तो है लेकिन उन्हें विश्वास है कि पूरी टीम भी घर पर अभ्यास कर रही है और आगे आने वाले मैचों के लिए भी तैयारी कर रही है. घर बैठकर सब कुछ खाती हूं उतना ही वर्कआउट भी करती हूं.
ये भी जानें-लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां
इस दौरान निर्मल तंवर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें. तभी आप सुरक्षित और स्वास्थ्य रहेंगे. इस दौरान उनके परिवार ने भी खुशी जताई. उनकी भाभी का कहना है कि जब से शादी हुई है, पहली बार ननद के साथ इतना समय बिताने का मौका मिला है. जो खाने के लिए कहती हैं वो बना देते हैं. ननद से कुछ सीखने को मिल रहा है. हमें भी ऐसा लगता है कि हमें वर्कआउट करना चाहिए.