हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: कचरे की आग में लाखों की कार हुई राख, इनकम टैक्स अधिकारियों पर लगे आरोप - पानीपत कार में लगी आग

कार जिस गैराज में रखी थी उसके मालिक का आरोप है कि इनकम टैक्स अधिकारियों की तरफ से ऑफिस का कचरा जलाया गया. आग धीरे-धीरे साथ लगते कार के गैराज तक जा पहुंची. जिसकी वजह से गैराज में खड़ी कार जलकर खाक हो गई.

panipat fire-caught-to-car
पानीपत: कचरे की आग में लाखों की कार हुई राख

By

Published : May 5, 2021, 9:56 PM IST

पानीपत: जिला पानीपत के सेक्टर-6 स्थित एक गैराज के बाहर खड़ी कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कि गैराज के पास इनकम टैक्स कार्यालय है, जहां पर अधिकारियों की तरफ से ऑफिस का कचरा जलाया गया. आग धीरे-धीरे साथ लगते कार के गैराज तक जा पहुंची. जिसकी वजह से गैराज में खड़ी कार जलकर खाक हो गई.

इस घटना के बाद गैराज के मालिक का आरोप है कि इनकम टैक्स के अधिकारी व कर्मचारियों की गलती से उसका बड़ा नुकसान हो गया है. घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने गैराज के मालिक को सूचना दी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.

कचरे की आग में लाखों की कार हुई राख, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

वहीं गैराज के मालिक ने बताया कि जब इस बारे में इनकम टैक्स के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने उल्टा गैरा मालिक को ही धमकाया गया और कहा कि यह आग उन्हीं के द्वारा लगाई गई है.

ये भी पढ़िए:सोशल मीडिया पर वायरल इस होम्योपैथी दवा से नहीं बढ़ता ऑक्सीजन लेवल, ईटीवी भारत का रियलिटी चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details