पानीपतः गुरुवार सुबह जितगढ़ गांव में खेतों में गई 5 महिलाओं समेत एक व्यक्ति पर बिजली गिर गई. हादसे में बिजली की चपेट में आने से सभी लोग बुरी तरह झुलस गए.
पानीपत: खेतों में फसल बिजाई के दौरान गिरी बिजली, चपेट में आए 6 लोग - बिजली गिरी
पानीपत से एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है. हादसे में 6 लोगों के हताहत होने की खबर है.
फसल बीजाई के दौरान गिरी बिजली
घायल महिला के मुताबिक वो खेतों में जीरी लगाने गई हुई थी. इसी दौरान बारिश आने पर वो बड़ के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई. जिसके बाद आसमानी बिजली गिरने के कारण पेड़ के नीचे बैठे सभी लोग झुलस गए.
घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सफीदों ले जाया गया. जहां से इन्हें पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया.