पानीपतःलॉकडाउन के चलते शराब के ठेकों पर भी सरकार के निर्देश पर रोक है. इसी बीच पानीपत से शराब तस्करी की खबर सामने आई है. जहां पानीपत की एक कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने भी लॉकडाउन के चलते खाद्य सामग्री के इलावा अन्य सभी सामान पर अंकुश लगाया है. उसके बावजूद कुछ लोग प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध काम कर रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है.
'घरों में बैठाकर पिलातें है शराब'
पानीपत में कुछ असामाजिक तत्व कॉलोनियों में शराब बेचकर इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं. पानीपत की ईदगाह कॉलोनी में अवैध रूप से बिक रही शराब के चलते कॉलोनी वासी पिछले काफी दिनों से परेशान थे. कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हैं. शराब बेचने वालों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि वह लोगों को अपने घरों में बिठाकर शराब पिलाते भी हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोनीपत की शिव कॉलोनी सील
आरोपी पर केस दर्ज
लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी, तब जाकर पुलिस ने कॉलोनी में पहुंचकर छापेमारी की और आरोपी को शराब सहित धर दबोचा. मॉडल टाउन चौकी प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट सहित लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.