पानीपत: मंगलवार को करनाल रेंज कि आईजी भारती अरोड़ा द्वारा मॉडल टाउन में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पानीपत के एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा.
इस दौरान आईजी भारती अरोड़ा ने थाने का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन क्षेत्र में थाना बनने से आसपास के क्षेत्र में क्राइम पर रोक लगेगी. आईजी भारती अरोड़ा ने पुलिस कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के आदेश दिए और कहा कि जनता की मदद के लिए वो हमेशा तैयार रहें.