पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां सभी बाजार, मॉल और अन्य दुकानों को बंद किया गया है. जीटी रोड पर भी इक्का-दुक्का वाहन देखने को मिल रहे हैं. वहीं गुरुवार को करनाल रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने पानीपत शहर की सुरक्षा का जायजा लिया.
आईजी आरती अरोड़ा ने सुरक्षा के जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. आईजी आरती अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही.
आईजी आरती अरोड़ा ने किया पानीपत शहर का दौरा, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: दिहाड़ी-मजदूरी करने वालों के सामने दिक्कतों का पहाड़
आईजी आरती अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए. आईजी ने साफ कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के समय प्रशासन के साथ सहयोग नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आईजी आरती अरोड़ा ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान वो प्रशासन को सहयोग करें. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकलें. गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 18 हो गया है.