हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: आईजी आरती अरोड़ा ने किया पानीपत शहर का दौरा

करनाल रेंज की आईजी आरती अरोड़ा ने पानीपत शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

karnal range ig aarti arora
karnal range ig aarti arora

By

Published : Mar 26, 2020, 10:28 PM IST

पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां सभी बाजार, मॉल और अन्य दुकानों को बंद किया गया है. जीटी रोड पर भी इक्का-दुक्का वाहन देखने को मिल रहे हैं. वहीं गुरुवार को करनाल रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने पानीपत शहर की सुरक्षा का जायजा लिया.

आईजी आरती अरोड़ा ने सुरक्षा के जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. आईजी आरती अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही.

आईजी आरती अरोड़ा ने किया पानीपत शहर का दौरा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: दिहाड़ी-मजदूरी करने वालों के सामने दिक्कतों का पहाड़

आईजी आरती अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए. आईजी ने साफ कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के समय प्रशासन के साथ सहयोग नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आईजी आरती अरोड़ा ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान वो प्रशासन को सहयोग करें. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकलें. गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 18 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details