पानीपत: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर छेड़खानी का आरोप (Woman Molested in Panipat) लगाया है. इसके बाद पीड़ित महिला ने जब इस बात की शिकायत आरोपी की पत्नी से की तो दोनों ने पीड़िता पर जानलेवा हमला कर दिया.
महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि पीड़ित महिला की ओर से अभी इस मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. हमले में घायल महिला ने बताया कि वह पानीपत के अलीपार्क में रहती है. वह घर से शौच के लिए निकली थी तभी रास्ते में पड़ोस का रहने वाले युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी.