पानीपत:एक तरफ देश में महिलाएं करवा चौथ पर अपने पति की लंबी उमर के लिए व्रत रखी हैं, तो दूसरी तरफ हरियाणा में एक पत्नी की कथित बेवफाई से तंग आकर एक व्यक्ति ने जान दे दी. पानीपत के इसराना खंड के गांव डीडवाडी के रहने वाले सोनू ने पत्नी और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. व्यक्ति का शव पानीपत के गांव डाहर की शुगर मिल के पास खेतों में पड़ा मिला. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया.
मृतक सोनू की मां सरोज ने बताया कि वो पानीपत के इसराना खंड के गांव डिडवाडी की रहने वाली है. उसका इकलौते बेटे सोनू की शादी पहली पत्नी की मौत के बाद उसकी साली से हुई थी. मृतक की मां का आरोप है कि दूसरी पत्नी गांव के ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पंचायत में हुए समझौते के बाद सोनू उसको दोबारा घर ले आया. उसके बाद वह गांव छोड़कर शहर में रहने लगे.
ये भी पढ़ें-प्यार बनकर आई और प्रॉपर्टी मांगने लगी, पानीपत रिफाइनरी स्टोर मैनेजर के सुसाइड नोट में खुलासा, 11 पर केस