पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में तहसील कैंप क्षेत्र के अंतर्गत हरिसिंह कॉलोनी में बीते दिनों एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला किराये के मकान में रहती थी. रविवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अखिलेश पुत्र काली प्रसाद यूपी निवासी है. सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अखिलेश ने पत्नी राधा की हत्या की वारदात को कबूला है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पत्नी राधा के चरित्र पर शक करता था. जिसके चलते उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की राधा से साल 2012 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद से दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया. पिछले 7-8 साल से वह पानीपत की हरिसिंह कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे. दोनों के दो बच्चे हैं.
राधा ने कभी भी उसको अपने घर वालो का पता नहीं बताया. उसने पत्नी राधा से काफी बार पता पूछने की कोशिश की. इसकी रंजिश रखने के साथ ही वह कुछ समय से पत्नी राधा के चरित्र पर भी शक करने लगा था. उसने पत्नी को मारने की योजना बनाई और अपने दोनों बच्चों को यूपी में अपनी बहन के पास छोड़ दिया. 4 जनवरी की रात पानीपत किराये के कमरे पर राधा स्कार्फ पहनकर बेड पर सो रही थी. तब उसने राधा का स्कार्फ से गला घोंटा और मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी.
बाद में मुंह पर प्लास्टिक की पॉलिथीन बांध कर शव को बेड में डालकर कमरे पर ताला लगा दिया. जिसके बाद वो यूपी में अपने गांव चला गया था. आरोपी एक दिन पहले ही शनिवार को गांव से वापस पानीपत आया था. इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें:शामली में हरियाणा STF पर हमला, जवानों की पिटाई कर छीना सरकारी असलहा