पानीपत: गांव कचरोली में महिला के अपने प्रेमी संग फरार होने के बाद उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक धर्मेंद्र की पत्नी पडोस में ही रहने वाले उसके देवर के साथ प्रेम प्रसंग में चल रही थी और बीते दिनों दोनों फरार हो गए. जब महिला के पति धर्मेंद्र ने उसे ढूंढने की कोशिश की तो महिला के प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.
पानीपत: पत्नी हुई प्रेमी के साथ फरार, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - पानीपत क्राइम न्यूज
मृतक के परिजनों ने फरार हुए महिला और उसके प्रेमी से बात करने की कोशिश भी की थी लेकिन उस दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी.
पत्नी हुई प्रेमी के साथ फरार, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
ये भी पढ़ें:दो साल बाद चेन्नई एयरपोर्ट से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, हो गया था मलेशिया फरार
मृतक के परिजनों ने बताया कि 36 वर्षीय धर्मेंद्र की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी की करतूत के बाद धर्मेंद्र काफी परेशान रहता था और इसी सदमें में उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गहनता से जांच की जा रही है.