हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: 'अवैध संबंध' ने उजाड़ा घर, पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप - पानीपत में पति ने की पत्नी की हत्या

पानीपत में एक पति पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि झगड़े के बाद पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी के तीन बच्चे हैं, उनमें से एक सिर्फ 40 दिन का है.

women killed in panipat
पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप

By

Published : Dec 13, 2020, 10:33 PM IST

पानीपत: जिले के सेक्टर थाना 29 स्थित कृष्णा गार्डन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक परिवार में महिला की हत्या की गई है और हत्या का आरोप मृतका के पति पर ही लगा है. मृतका और आरोपी के तीन बच्चे भी हैं. जिनमें से एक तो सिर्फ 40 दिन का है.

आरोपी का नाम फिरदौस है और वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पानीपत के सेक्टर 29 पार्ट टू कृष्णा गार्डेन में रहता था. फिरदौस पानीपत के ही एक फैक्ट्री में काम करता था. कहा जा रहा है कि बीती रात फिरदौस का अपनी पत्नी हुसैना के साथ झगड़ा हो गया, इसी दौरान गुस्से में आकर फिरदौस ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

देखिए रिपोर्ट.

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था, जिसके चलते दोनों में झगड़ा होता रहता था. इसी झगड़े के चलते आरोपी ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें-हरियाणा-राजस्थान सीमा: जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details