पानीपत: निशुल्क फास्टैग की डेट लाइन नजदीक आ गई है. जिसके बाद टोल से गुजरने वाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी होने लगी है. मुसीबत उन लोगों के लिए खड़ी होगी जिनकी गाड़ियों पर फास्टैग का लोगो नहीं होगा.
आज भी टोल पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है, लेकिन जो कर्मचारी फास्टैग कार्ड ईशू कर रहे हैं. उनके खुद सरवर डाउन है ना ही वो लोगों को समझा पा रहे हैं कि इसके लिए क्या-क्या जरूरी है.
पानीपत: 48 घंटे बाद फास्टैग के लिए देनी होगी दोगुनी फीस, देखिए वीडियो जब हमने लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि हम पिछले 4 से 5 घंटे लाइनों में लगे हैं ना तो हमें कोई जवाब दिया जा रहा और ना ही व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. फास्टैग के लोगों को लगवाने के लिए इसके अंदर जरूरी कागजात गाड़ी के मालिक की आरसी, पैन कार्ड, एक फोटो और आधार कार्ड भी लिया जा रहा है.
एक फास्टैग लोगो की अवधि 5 साल बताई जा रही है. जहां पर इसको लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की, वहीं कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. लोगों का कहना था कि पहले भी हमारे टोल के पास बने हुए हैं, उनका क्या होगा? जिस तरीके का यह आदेश पारित किया गया है वो हिटलर आदेश है.
कहां से खरीद सकते हैं फास्टैग?
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा.
- एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत कई बैंक.
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम, अमेजन डॉट कॉम.
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप.
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी की माई फास्ट ऐप.
ये भी पढ़ेंः- स्वाइल फ्लू से लड़ने के लिए गुरुग्राम तैयार, रैपिड रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन