पानीपत: होली को लेकर शहर में चाइनीज खिलौनों के साथ बाजार सज गए हैं. चौक बाजार में कुछ दुकानदारों ने रंगों समेत अन्य सामान की दुकानें लगाकर समान बेचना शुरू कर दिया है. चीन में बने खिलौने रंग और कलर फॉग पटाखे इन दिनों बाजारों में बड़े जोरों से बिक रहे हैं. दुकानदारों का भी मानना है कि इंडियन सामान की बजाय लोग चाइना के सामान को खरीदना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि यह सस्ता होने के साथ-साथ आकर्षक भी है.
8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. उससे पहले इस समय बाजारों में त्योहार को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है. पानीपत में दुकानें चाइनीज समान से सज चुकी है. बाजार में 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के कलर फॉग के पटाखे बिक रहे हैं. वहीं, 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पिचकारियां भी बाजारों में बिक रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुताबिक इस बार सामान ज्यादा महंगा है.
ये भी पढ़ें:Happy Holi Tips : हैप्पी और हेल्दी होली के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान