हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपतः आपस में टकराए हाई-टेंशन तार, दीवारों में आई दरारें, टला बड़ा हादसा - बड़ा हादसा

पानीपत की दो कॉलोनियों में बिजली के हाईटेंशन तारों के आपस में टकराने से घरेलू सामान खराब हो गए तो वहीं घरों में फिटिंग तारों में लगी आग से दीवारों में भी दरारें आ गई.

तारों में लगी आग

By

Published : Jul 13, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 11:41 PM IST

पानीपतः शनिवार देर शाम पानीपत में हाईटेंशन तारों से टकराने से घरों में रखे घरेलू सामान जलकर राख हो गए. वहीं दीवारों और लेन्टरों में भी दरारें आ गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

आपस में टकराए हाई-टेंशन तार, देखें वीडियो

दीवारों में आई दरारें

जानकारी के अनुसार पानीपत की नंदविहार और कृष्णा नगर की दो कॉलोनियों में अचानक बिजली के हाईटेंशन तार आपस में टकराने लगे. इस दौरान कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घर के घरेलू सामान खराब हो गए तो वहीं घरों में फिटिंग तारों में लगी आग से दीवारों में भी दरारें आ गई.

धमाके की आवाज से घबराए लोग

बिजली धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों का आरोप है कि मामले में उन्होंने कई बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि विभाग की इस तरह की लापरवाही से पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. परेशान लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई सुधार नहीं हुआ तो वो बिजली विभाग का घेराव करेंगे.

Last Updated : Jul 13, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details