हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत - पानीपत तेज रफ्तार कहर

संदीप और उसका साथी युवक दोनों चाऊमीन की रेहड़ी लगाते हैं. हादसे वाले दिन भी दोनों युवक रेहड़ी बंद करके गांव ब्राह्मण माजरा जा रहे थे. रास्ते में डाहर बाइपास के पास पहुंचने पर सिल्वर कलर की ब्रेजा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

panipat speedy car collision bike
पानीपत में तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

By

Published : Dec 23, 2020, 1:34 PM IST

पानीपत:पानीपत में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पानीपत में कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है. ताजा मामला पानीपत के गांव ब्राह्मण माजरा से सामने आया है. जहां बाइक सवार दो युवकों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

पानीपत में तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि संदीप और उसका साथी युवक दोनों चाऊमीन की रेहड़ी लगाते हैं. हादसे वाले दिन भी दोनों युवक रेहड़ी बंद करके गांव ब्राह्मण माजरा जा रहे थे. रास्ते में डाहर बाइपास के पास पहुंचने पर सिल्वर कलर की ब्रेजा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़िए:पानीपत में दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर 10 लाख की लूट

परिजनों द्वारा कार का नंबर पुलिस को दे दिया गया हैं. हालांकि कार चालक मौके से फरार है. मृतक संदीप के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस की ओर से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details