हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के समालखा में बिजली का ज्यादा बिल आने से लोग परेशान - पानीपत बिजली बिल अधिक

पानीपत के समालखा हलके के गांव नामुंडा के लोग बिजली का अधिक बिल आने से परेशान हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है.

high-electricity-bill-in-panipat-villagers-protest-against-electricity-department
पानीपत: बिजली का अधिक बिल आने से ग्रामीणों ने जताया रोष

By

Published : Jun 6, 2021, 7:58 AM IST

पानीपत:जिले के गांव नामुंडा में लोगों ने बिजली विभाग(electricity department) के प्रति रोष जाहिर किया है. लोगों का कहना है हमने पिछले सभी बिल भरे हैं और रीडिंग भी इतनी नहीं है फिर भी इतना अधिक बिल क्यों आया है.

गांव नामुंडा के लोगों ने कहा है कि हमारी समस्या का जल्द से जल्द हल हो. जिससे कि हमें बिजली बोर्ड(power Board) के चक्कर ना लगाने पड़ें. लोगों का आरोप है कि हम अपने घर में बिजली से चलने वाली बहुत ही कम चीजें इस्तेमाल करते हैं.

पानीपत के समालखा में बिजली का ज्यादा बिल आने से लोग परेशान

ये भी पढ़ें:बिजली विभाग ने बिल भेजा तो नाराज हुए दुकानदार, कहा- एक तरफ लॉकडाउन तो दूसरी तरफ सरकार ने बढ़ाई मुसिबतें

बता दें कि अपनी समस्या को लेकर ग्रामीण बिजली बोर्ड भी गए. लेकिन फिर भी समस्या का कोई निदान होता नहीं दिखाई दे रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग इधर से उधर चक्कर कटवाता है. इस भागदौड़ में एक बुजुर्ग चोटिल भी हो गया है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details