पानीपत:हरियाणा में तेज तूफान के साथ बरसात ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. बार-बार हो रही बरसात के कारण किसानों की फसल बिल्कुल तबाह होने की कगार पर है. कुछ दिन पहले हुई बरसात के कारण लगभग 30% तक फसल खराब हो चुकी है. एक बार फिर 2 दिन बाद बरसात हुई. जिससे 50% तक का नुकसान फसलों को पहुंच चुका था. पर आज तेज तूफान के साथ बारिश का होना गेहूं की फसलों को तबाह कर सकता है.
तेज बरसात के साथ आए तूफान के डर के कारण लोग घरों में दुबक चुके हैं. वहीं किसान अपनी फसलों को देखकर दुखी है. क्योंकि गेहूं की फसल और सरसों की फसल इस समय खेतों में लगभग पक कर तैयार है और कुछ फसल खड़ी भी है. अगर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 दिनों में लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. अगर ऐसे में बारिश होती रही तो गेहूं की फसल को भारी नुकसान होगा.