पानीपत: जनता कर्फ्यू के दिन पानीपत रेलवे स्टेशन पर स्विजरलैंड की रहने वाली एक महिला दिखाई दी. महिला को जैसे ही लोगों ने देखा तो लोग हैरान हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर एंबुलेंस लेकर पहुंची और विदेश महिला को एंबुलेंस में बैठाकर ले गई. महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम पानीपत सिविल अस्पताल में लेकर गई.
विदेशी महिला के पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-हिसारः जनता कर्फ्यू शत प्रतिशत सफल, स्थानीय लोगों ने कायम की मानवता की मिसाल
वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का टेस्ट करवाने की बात कही, तो महिला ने आनाकानी शुरू कर दी, लेकिन बाद में उसका सैंपल ले लिया गया. वहीं महिला के साथ यात्रा कर रही दूसरी महिला ने जानकारी दी कि इस महिला का टेस्ट हो चुका है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पानीपत रेलवे स्टेशन के जीआरपी ने बताया कि पानीपत रेलवे स्टेशन पर बैठी एक विदेशी महिला को पानीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है. अब देखने होगा कि इस महिला की रिपोर्ट में क्या आता है.