पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 'मन की बात' की. इसमें पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के महराणा गांव की टॉपर बेटी कृतिका से बातचीत भी की. कृतिका ने 12वी की मेडिकल परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने टॉपर बेटी से उसके सपनों के बारे में पूछा. बोर्ड की परीक्षा में शानदार रिजल्ट के लिए कृतिका को बधाई दी. पीएम ने कहा कि एक समय था, जब खेलकूद से लेकर अन्य सेक्टर में अधिकतर लोग या तो बड़े-बड़े शहरों से होते थे, या बड़े-बड़े परिवार से होते थे. या नामी गिरामी स्कूल और कॉलेज से होते थे.
मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा की टॉपर बेटी कृतिका ने पीएम को बताया अपना सपना प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश बदल रहा है. गांवों से लेकर छोटे शहरों से सामान्य परिवार से हमारे युवा आगे आ रहे हैं. सफलता के नए शिखर चूम रहे हैं. ये लोग संकट के बीच भी नए-नए सपने संजाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. कुछ ऐसा ही हमें अभी हाल में जो बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आए, उसमें भी दिखता है.
ये भी पढ़ें- कारगिल दिवस विशेष: जिन वीरों ने देश के लिए शहादत दी, उनका शौर्य भूल गया सिस्टम
इस दौरान पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांढ़ा भी मौजूद रहें. उन्होंने भी मन की बात कार्यक्रम को कृतिका के साथ लाइव सुना. प्रधानमंत्री से बात करते हुए कृतिका ने बताया की आगे चलकर वो डॉक्टर बनना चाहती है.