हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तराखंड ने हरियाणा की बसों की एंट्री पर लगाई पाबंदी, जानें वजह - हरियाणा रोडवेज बस प्रतिबंध उत्तराखंड

हरियाणा रोडवेज की उत्तराखंड में एंट्री बंद कर दी गई है. पानीपत से हरिद्वार जा रही बसें लौटा दी गई हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण ये कदम उठाया गया है.

haryana roadways entry ban Uttarakhand
उत्तराखंड ने हरियाणा की बसों की एंट्री पर लगाई पाबंदी

By

Published : Apr 10, 2021, 3:48 PM IST

पानीपत:बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर उत्तराखंड सरकार ने बगैर कोरोना की टेस्ट (निगेटिव) रिपोर्ट वालों की एंट्री बंद कर दी है. हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जाने वाली रोडवेज बसों को भी बॉर्डर से ही लौटाया जा रहा है. ऐसे में पानीपत रोडवेज की बसें भी अब यात्रियों को सिर्फ बॉर्डर पर ही छोड़ रही है. जिसके बाद यात्रियों को उत्तराखंड की बस से आगे का सफर तय करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में महाकुंभ चल रहा है. 10 से 14 अप्रैल तक शाही स्नान है. जिस वजह से हरिद्वार में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया है. जो यात्री बिना कोरोना टेस्ट के आ रहे हैं, उनका टेस्ट बॉर्डर पर ही किया जा रहा है, लेकिन कोरोना टेस्ट कराने वालों की बॉर्डर पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिस वजह से काफी यात्री वापस लौटने में ही भलाई समझ रहे हैं.

हरिद्वार और ऋषिकेश में हरियाणा की बसों की एंट्री बंद

ये भी पढ़िए:KMP पर तनाव जारी, किसानों को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस तो सड़क पर बैठ गए किसान

यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

पानीपत डिपो के इंचार्ज रमेश कादियान ने बताया कि प्रत्येक यात्री को कोरोना रिपोर्ट लानी अनिवार्य है, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते रिपोर्ट नहीं बन पा रही और यात्री कुंभ स्नान से वंचित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details