पानीपत: जिले के मतलौडा गांव में हरियाणा रोडवेज की बस की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मतलौडा बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिसके बाद मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि मृतक मतलौडा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला था और रोजना की तरह सुबह के वक्त वो सैर के लिए निकला था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और उसने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जससे पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतक का शव पानीपत के सीविल अस्पताल में भिजवा दिया गया.