पानीपत: मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 जारी है. मेडल टेली में हरियाणा महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. आज पानीपत के 8 खिलाड़ी खेलो इंडिया चैंपियनशिप के लिए अपना दमखम दिखाएंगे. देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक पानीपत के पहलवान साहिल जागलान 52 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती में अपने दांव पेंच दिखाएंगे. इसराना गांव से चार खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेलो इंडिया गेम्स 2023 में पहुंच चुके हैं. वहीं पट्टी कल्याणा गांव की 4 महिला खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं.
पानीपत के खिलाड़ी कुश्ती में दिखाएंगे दमखम दिखाएंगे. खेलो इंडिया में इस बार सबसे ज्यादा इसराणा और पट्टी कल्याणा गांव के खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं. इसराना के खिलाड़ियों की कोच अनुज जागलान ने बताया कि इस बार हरियाणा को पानीपत के खिलाड़ियों से पदक की काफी उम्मीदें हैं. अनुज ने कहा कि इस बार गांव के खिलाड़ी अमरजीत 51 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे. इसी गांव से खिलाड़ी नेहा शर्मा 53 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेंगी और इसराणा गांव के ही साहिल जागलान 92 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती का मैच खेलेंगे.
पट्टी कल्याणा गांव चार बेटियां भी भोपाल कैंप से खेलो इंडिया के मैप पर पहुंच चुकी हैं. कोच विनोद पहलवान ने बताया कि पट्टी कल्याणा की लड़कियों का सिलेक्शन दिल्ली टीम में हुआ है. इनमें से नेहा शर्मा 53 किलो भार वर्ग में और रेनू 52 किलोग्राम भार वर्ग में और तमन्ना 49 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के लिए खेलेंगे. वहीं नीरज जो 53 किलोग्राम भार वर्ग में और पायल 65 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की टीम की तरफ से हिस्सा लेंगी. सभी पांच खिलाड़ी कल्याणा गांव के ही रहने वाले हैं और सभी इसी ग्राउंड पर प्रेक्टिस करते हैं. इसी गांव की रहने वाली कीर्ति भी कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. 11 फरवरी तक इन सभी खिलाड़ियों का फाइनल मैच हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Civil Services Kabaddi Competition: भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता 20 फरवरी से होगी शुरू
अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हरियाणा: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में देश भर से 18 वर्ष से कम आयु के युवा भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. बुधवार को खेलो इंडिया यूथ गेम में महाराष्ट्र का दबदबा बरकरार रहा. महाराष्ट्र के खिलाड़ी सर्वाधिक 39 गोल्ड मेडल लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं. उनके खाते में 39 सिल्वर और 34 कांस्य पदक के साथ कुल 112 मेडल हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा है, हरियाणा के खिलाड़ियों ने 28 गोल्ड, 22 सिल्वर, 25 कांस्य के साथ कुल 75 पदक जीते हैं.