हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Nuh Violence Update: नूह हिंसा में मारे गए अभिषेक बजरंगी के घर पहुंचे CM मनोहर लाल, मुख्यमंत्री ने परिवार को दिया ये आश्वासन - CM Manohar Lal meet Abhishek Bajrangi family

Haryana Nuh Violence Update हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई 2023 को हिंसा में मारे गए अभिषेक बजरंगी के घर पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि नूंह हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Panipat Abhishek Bajrangi Nuh Violence)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 11:14 AM IST

पानीपत: ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूह में भड़की हिंसा में मारे गए पानीपत के नूरवाला क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक बजरंगी के घर आज करीब डेढ़ महीने बाद सांत्वना देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे. सीएम मनोहर लाल करीब 3 मिनट अभिषेक बजरंगी के घर रुके और परिजनों को आश्वासन दिया कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि, नूंह हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सरकारी नौकरी की मांग पर क्या बोले सीएम मनोहर लाल?: अभिषेक बजरंगी के परिजनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब सरकारी नौकरी देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी लेने की एक प्रक्रिया होती है और उसी के अनुसार ही उन्हें नौकरी दी जाएगी. आम लोगों की तरह नौकरी के लिए आवेदन करें और टेस्ट पास करें तो नौकरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ हैं. अभिषेक बजरंगी के नाम पर पहले ही प्रशासन शहीदी गेट लगाने की तैयारी कर चुका है. करीब 3 मिनट रुकने के बाद मनोहर लाल खट्टर सेक्टर 13-17 में बने हेलीपैड पहुंचे और चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. - विक्रम, अभिषेक बजरंगी के चाचा

विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने लगाया था आरोप: बता दें कि, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य और शिवसेना के सदस्य अभिषेक बजरंगी के घर जाकर सांत्वना देने के लिए आए थे. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था प्रदेश में इतनी बड़ी घटना हो गई और मुख्यमंत्री एक बार भी परिवार को सांत्वना देने के लिए नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence : फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में जानिए किसे ठहराया गया जिम्मेदार?, क्या कमियां गिनाईं

Last Updated : Sep 12, 2023, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details