पानीपत:बर्थडे पार्टी हो, कोई गेट-टूगेदर हो या फिर शादी समारोह. ज्यादातर लोग ये सभी समारोह रात में ही कराना पसंद करते हैं. यही वजह है कि भारत में दिन से ज्यादा शादियां रात में आयोजित की जाती हैं, लेकिन कोरोना की वजह से हरियाणा में लगे नाइट कर्फ्यू ने एक बार फिर इस तरह की सभी गतिविधियों पर पाबांदियां लगा दी हैं. ऐसे में लॉकडाउन से उभर ही रहे होटल और रेस्तरां उद्योग की नाइट कर्फ्यू से कमर टूटना तय है.
पानीपत कैटरर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रवीन अरोड़ा ने कहा कि पिछले एक साल से काम बंद पड़ा था. एक साल तक उन्होंने खुद की सेविंग से लेबर को सैलरी दी है. अब जब लगा कि नुकसान से निकलने का वक्स आ गया है तो सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया. ऐसे में होटल, रेस्तरां और टेंट हाउस वालों को लाखों रुपये का नुकसान होना तय है, क्योंकि नाइट कर्फ्यू बिलकुल सीजन के वक्त लगा है.
3 हजार से ज्यादा का घाटा होने का अनुमान
बता दें कि हरियाणा में करीब 2200 बैंकट हॉल और रेस्टोरेंट्स हैं. जहां दिन और रात दोनों वक्त कई तरह के समारोह आयोजित किए जाते हैं. नवरात्रि के दिनों में लोग शादी के फंक्शन ज्यादा करवाते हैं. ऐसे वक्त में लगे नाइट कर्फ्यू से इस इंडस्ट्री को करीब 3000 करोड़ रुपये का घाटा होने की संभावना है. जिसमें रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल और होटल के अलावा हलवाई, लाइट, फूल, डीजे, घोड़ी और बैंड सहित सभी लोग शामिल हैं.