पानीपतः जिस तरह पूरे एशिया में भारत ने एक अलग पहचान बानाई है. उसी तरह हमारे देश की बेटियां खेलों के दम पर अपनी धाक जमा चुकी हैं. पानीपत की दो बेटियों ने मलेशिया में जाकर चीन और मलेशिया को ताइक्वांडो चैंपियनशिप में धराशायी किया और गोल्ड पर कब्जा जमाया है.
पानीपत की महिमा चाचरा और भाविका पराशर ने मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत गोल्ड दिलाया है. महिमा चाचरा ने अंडर 55 किलो वर्ग में 5 फाइट खेली जिसमें अंतिम और फाइनल फाइट मलेशिया के साथ ही थी और मलेशिया की खिलाड़ी को चित्त कर दिया. इससे पहले 2018 में महिमा ने थाईलैंड में आयोजित ताइक्वांडो प्रतयोगिता में भी पदक जीत भारत का नाम रौशन किया.