हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी छोरियों ने बढ़ाया भारत का मान, ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किया गोल्ड पर कब्जा - Malaysia

पानीपत की महिमा चाचरा और भाविका पराशर ने मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत गोल्ड दिलाया है. महिमा चाचरा ने अंडर 55 किलो वर्ग में 5 फाइट खेली जिसमें अंतिम और फाइनल फाइट मलेशिया के साथ ही थी और मलेशिया की खिलाड़ी को चित्त कर दिया.

घर पहुंचने पर बेटियों का जोरदार स्वागत

By

Published : Mar 29, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 10:16 AM IST

पानीपतः जिस तरह पूरे एशिया में भारत ने एक अलग पहचान बानाई है. उसी तरह हमारे देश की बेटियां खेलों के दम पर अपनी धाक जमा चुकी हैं. पानीपत की दो बेटियों ने मलेशिया में जाकर चीन और मलेशिया को ताइक्वांडो चैंपियनशिप में धराशायी किया और गोल्ड पर कब्जा जमाया है.

पानीपत की महिमा चाचरा और भाविका पराशर ने मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत गोल्ड दिलाया है. महिमा चाचरा ने अंडर 55 किलो वर्ग में 5 फाइट खेली जिसमें अंतिम और फाइनल फाइट मलेशिया के साथ ही थी और मलेशिया की खिलाड़ी को चित्त कर दिया. इससे पहले 2018 में महिमा ने थाईलैंड में आयोजित ताइक्वांडो प्रतयोगिता में भी पदक जीत भारत का नाम रौशन किया.

विजेता खिलाड़ी ने जाहिर की खुशी

वहीं पानीपत की दूसरी शेरनी भाविका पराशर ने 60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत भारत के साथ-साथ पानीपत को भी गर्व महसूस करवाया है. भाविका पराशर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उनकी 5 फाइट हुई और 5वीं और अंतिम मुकाबला चीन के खिलाड़ी के साथ हुई. जिसमें महिमा ने अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटा स्वर्ण पदक हासिल किया.

जीत के बाद पानीपत लौटने पर दोनों बेटियों के परिजनों ने ढोल की थाप और फुल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया. स्वदेश लौटने पर दोनों खिलाड़ी शानदार स्वागत पर भावुक होते हुए भी नजर आए. दोनों बेटियों की माताओं ने भी खुशी जाहिर की.

Last Updated : Mar 29, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details