पानीपत: बच्चों के सपनों को उड़ान देने की देना ही बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य है. ये मानद महासचिव कृष्ण ढुल का कहना है. हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल की अध्यक्षता में प्रदेश के मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. बैठक में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा गुरूग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2019 की सफलता के उपलक्ष में चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों को राज्य स्तरीय बाल महोत्सव की ऐतिहासिक सफलता की शुभकामनाएं दी.
2 लाख बच्चों ने की कार्यक्रम में शिरकत
राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2019 का संकल्प दोहराते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ इसी तरह से बड़े आयोजन करती रहेगी. राज्य स्तरीय बाल महोत्सव की ऐतिहासिकता का अनुमान राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में 2 लाख से अधिक बच्चों लोगों की ओर से की गई शिरकत से लगाया जा सकता है. इस दौरान सभी बच्चों के लिए खाने-पीने, झूला-झूलने, जादूगर का खेल स्टंट ऊंट और घोड़े की सवारी बिल्कुल नि:शुल्क रही.
बच्चों को वितरित किए उपहार
बच्चों को परिषद द्वारा उपहार भी वितरित किए गए. गुरूग्राम में विश्व प्रसिद्ध स्थल किंगडम ऑफ ड्रीम्स में पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से नि:शुल्क करने पर राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान सत्यदेव नारायण आर्य एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया.