हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में ध्वजारोहण करेंगे सीएम मनोहर लाल, आज हुई फाइनल रिहर्सल - पानीपत 26 जनवरी न्यूज

26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आज स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में फूल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. जिसमे उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने परेड की सलामी ली और तिरंगा झंडा लहराया. जहां बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया. 26 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री पानीपत के शिवाजी स्टेडियम प्रात:10 बजे ध्वजारोहण करेंगे.

haryana-chief-minister-flag-hoisting-at-panipat-stadium-police-administration-fully-alert
haryana-chief-minister-flag-hoisting-at-panipat-stadium-police-administration-fully-alert

By

Published : Jan 24, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 7:41 PM IST

पानीपत:26 जनवरी की परेड को लेकर पानीपत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. आपको बता दें कि गणतंत्रत दिवस समारोह को लेकर जहां हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वहीं पूरे प्रदेश की नजर पानीपत पर टिकी है. स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल स्वयं परेड की सलामी लेंगे और तिरंगा लहरायेंगे.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पानीपत का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और यहां सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

किसान संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन को आश्वस्त किया गया है लेकिन जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर किसी तरह की ढिलाई बरतना नहीं चाहती है. गणतंत्र दिवस को लेकर स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आज फूल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया जिसमे उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने परेड की सलामी ली और तिरंगा झंडा लहराया. जहां बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में बच्चों में दिखा उत्साह

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रत दिवस समारोह 26 जनवरी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल होंगे और 26 जनवरी को 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इस अवसर पर पीटी प्रदर्शन व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए समारोह में हरियाणा पुलिस सहित विभिन्न टुकड़िया मार्च पास्ट में भाग लेंगी वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अनेक संस्कृतियों को दर्शाते हुए दिखाए जाएंगे.

शिवाजी स्टेडियम मॉडल टाऊन जहां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाना है, उसकी एक किलो मीटर की परिधि में किसी भी अनाम हवाई वाहन की उड़ान (सरकारी एजेंसियों को छोडक़र) पर प्रतिबंध लगाया गया है. यदि आदेशों की अवहेलना की जाती है तो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी. ये आदेश 26 जनवरी को लागू होंगे.

Last Updated : Jan 24, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details