पानीपत: नेशनल हाईवे-44 पर झट्टीपुर गांव के पास दिल्ली से चंडीगढ़ जाते समय त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी रोड पर खराब खड़ी गाड़ी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. बिप्लब देब के साथ बैठे त्रिपुरा पुलिस के एक इंस्पेक्टर को हादसे में घायल हो गए. मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गए.
बिप्लब देब ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे तो उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की पायलट चल रही थी. आगे चल रही पायलट ने अचानक से रोड पर खराब गाड़ी को बचाने के लिए एक दम गाड़ी मोड़ दी और उनकी गाड़ी के ड्राइवर को खराब गाड़ी दिखाई नहीं दी और उनकी गाड़ी खड़ी कार से टकरा गई. टक्कर लगने से उनके साथ बैठे त्रिपुरा पुलिस के एक इंस्पेक्टर मामूली रूप से घायल हो गया. उनकी गाड़ी में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे. गनीमत रही की कोई भी जायदा चोटिल नहीं हुए.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब की दुर्घटनाग्रस्त कार. जिस गाड़ी के साथ बिप्लब देब की गाड़ी टकराई उस गाड़ी के चालक मनप्रीत कुमार ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दिल्ली से सहारनपुर जा रहे थे. अचानक झट्ठीपुर गांव के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया और वह अपनी गाड़ी को साइड में लगाकर ठीक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी दिल्ली की ओर से आ रही किसी वीआइपी की गाड़ी आगे चलने वाली पायलट ने एकदम कट मार दिया और पीछे वाला ड्राइवर इसे देख नहीं पाया जिससे यह हादसा हो गया. उन्हें तो यह भी पता नहीं था की गाड़ी में कौन सवार है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इंस्पेक्टर को प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास लाया गया. वहीं, बिप्लब देब जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता के घर थोड़ी देर रुकने के बाद दूसरी गाड़ी से चंडीगढ़ रवाना हो गए.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब की दुर्घटनाग्रस्त कार. ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही में HSGMC व SGPC में हुआ टकराव, देखें वीडियो