पानीपत:हरियाणा के किसान और खाप संगठनों ने 14 जून को हरियाणा बंद (Haryana Bandh on 14th June) करने का फैसला किया है. दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर 11 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया गया था. केएमपी एक्सप्रेस वे पर स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में खापों और किसानों ने ये फैसला लिया. जाहिर है हरियाणा बंद से सरकार की भी टेंशन बढ़ने वाली है. वहीं इस बंद के चलते आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
हरियाणा बंद कितने घंटे रहेगा- भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बुलाया गया ये हरियाणा बंद सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. खाप नेताओं ने रेल और सड़क मार्ग दोनों को बंद करने का ऐलान किया है. संगठन के नेताओं ने इसमें राज्य और केंद्र सरकार के सामने 25 सूत्रीय मांगें रखी हैं, जिनमें महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद का किया ऐलान, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग
खाप संगठनों की 25 सूत्रीय मांगें- 11 जून को मांडोठी टोल पर हुई जनता संसद में पहलवानों को समर्थन, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे के बिना कोई समझौता नहीं करने का ऐलान किया गया था. इसके अलावा जमीन अधिग्रहण के बदले कलेक्टर रेट का चार गुना अधिक मुआवजा, एमएसपी, किसान कर्ज माफी, एसवाईएल, और समगोत्र विवाह निषेध कानून, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, किसान नेता गुरनाम सिंह चादूनी और अन्य किसानों की रिहाई आदि 25 प्रस्ताव पास किये गये. खाप और किसान प्रतिनिधि 14 जून को हरियाणा बंद के साथ 18 जून को भारत बंद करने के लिए समर्थन जुटायेंगे. सरकार का कहना है कि हरियाणा में सूरजमुखी का सबसे ज्यादा दाम किसानों को मिलता है. इसको लेकर हाईवे जाम करना उचित नहीं है.
14 जून को संपूर्ण हरियाणा को बंद किया जाएगा. जगह-जगह धरने प्रदर्शन होंगे. हरियाणा से दिल्ली को जाने वाली दूध और सब्जियों की सप्लाई भी पूरी तरह बंद रहेगी. रमेश दलाल ने कहा कि आज तक इस सरकार ने इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं देखा होगा. हरियाणा में रेलवे यातायात भी प्रभावित रहेगा. सभी टोल प्लाजा पर धरना दिया जाएगा.रमेश दलाल, जनता संसद के आयोजक
हरियाणा बंद से इन लोगों को रहेगी छूट-रमेश दलाल ने कहा कि महिला, बुजुर्गों और बच्चों के साथ सफर कर रहे लोगों को बंद में छूट दी जाएगी. पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बीमार व्यक्तियों के वाहन को जाने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा 10 बजे से 4 बजे तक संपूर्ण हरियाणा बंद रहेगा. दिल्ली को होने वाली सब्जी, दूध और पानी जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई भी पूरी तरह बंद रहेगी. रमेश दलाल ने सभी राजनीतिक पार्टियों से भी इस बंद को समर्थन देने की अपील की है.