पानीपत: अपनी हिफाजत के लिए लिया गया हथियार आजकल जानलेवा साबित हो रहा है. शादी हो या कोई जश्न उसमें की गई हर्ष फायरिंग उम्र भर का दर्द दे जाती है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डेढ़ साल में पानीपत में हर्ष फायरिंग के कारण तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 2 लोग घायल हो चुके हैं. पिछले 3 साल में जिले में हर्ष फायरिंग के 15 मामले सामने आए हैं और चिंता की बात यह है कि 14 महीने में 3 लोगों की जान जा चुकी है. ताजा मामला पानीपत के हरिनगर का है, जहां हर्ष फायरिंग के दौरान कहासुनी में सुमित ने फुफेरे भाई विजय पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी.
रद्द हो सकता है लाइसेंस?: शादी विवाह में खुशी के नाम पर हथियारों की नुमाइश करने वाले और बेगुनाह लोगों की जान लेने वालों के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने पानीपत के उपायुक्त को 5 महीने में हर्ष फायरिंग के दौरान उपयोग में लाए गए हथियारों के लाइसेंस रद्द करने के लिए पत्र लिखा है. डीसी की कार्रवाई के बाद हथियारों का लाइसेंस जल्द ही रद्द कर दिया जाएगा. इससे पहले जिले में 22 लोगों ने बिना किसी कारण हर्ष फायरिंग की थी. इस घटना में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और उनके लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए.
जब हर्ष फायरिंग में चली गई जान: वर्ष 2021 में फायरिंग के 4 मामले सामने आए थे. 2022 में यह बढ़कर 6 हो गए. वहीं, 2023 में 5 महीने के अंदर 5 के सामने आ चुके हैं. इस साल अभी तक हर्ष फायरिंग में एक युवक की जान भी जा चुकी है. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू मालपुरिया और उसका भतीजा अमित अलग-अलग जगह पर हर्ष फायरिंग कर चुके हैं. सोनू ने 2022 में एक पार्टी के दौरान घर में ही फायरिंग की थी. इस केस में बापौली थाना में सोनू को गिरफ्तार किया था.
11 मार्च 2022 को इसराना कस्बे में एक शादी समारोह में डीजे पर हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली डांस कर रहे सिवाह गांव के अरविंद उर्फ तोता को लगी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. मार्च 2022 में पुराना गांव में बारात में शामिल हुए करनाल के व्यक्ति वीरेंद्र की हर्ष फायरिंग के दौरान मौत हो गई थी. मई 2023 में सोनू मालपुरिया के भतीजे ने अपनी चलती कार में लॉरेंस बिश्नोई का डायलॉग लगाकर हर्ष फायरिंग की थी, जिसके खिलाफ थाना समालखा में मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें:पार्षद के भाई को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, 4 महीने बाद पुलिस कर रही कार्रवाई
बीजेपी के वार्ड नंबर- 2 के पार्षद पवन के छोटे भाई दीपक ने गीता कॉलोनी में दोस्त की शादी में पंप गंज से हर्ष फायरिंग की और 4 महीने बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर 2 मई को दीपक को गिरफ्तार कर लिया था. ताजा मामला पानीपत के हरिनगर का है. हरिनगर में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. दरअसल फुफेरे भाई के कट्टे से चली गोली प्रॉपर्टी डीलर के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.