हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: नोलथा गांव की हंसु जागलान ने जूडो चैंपियनशिप में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - नोलथा गांव हंसु जूडो चैंपियनशिप

इस प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम में सोनिया, 48 किलोग्राम में भारती, 52 किलोग्राम में प्रतिमा, 63 किलोग्राम में ज्योति और 70 किलोग्राम में आरती ने स्वर्ण पदक जीता है.

panipat judo championship
नोलथा गांव की हंसु जागलान ने जूडो चैंपियनशिप में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

By

Published : Mar 9, 2021, 10:56 PM IST

पानीपत: नौल्था गांव की बेटी हंसु जागलान ने 57 किलोग्राम में सात खिलाड़ियों को चित कर दिया जिसके बाद हंसु को जिले में जूडो चैंपियनशिप की श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. ये प्रतियोगिता महिला दिवस के मौके पर सेक्टर-7 स्थित गुरुकुल जूडो एकेडमी में आयोजित की गई थी. इसमें पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत की 90 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

ये भी पढ़ें:राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप: जूनियर वर्ग में महिला खिलाड़ियों ने जीता ऑल ऑवर का खिताब

प्रतियोगिता के आयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि इस स्पर्धा का मुख्य मकसद प्रतिभा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना था. सभी खिलाड़ियों को खेल पोशाक दी गई और मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण महाजन ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

इस दौरान भारत भूषण महाजन ने कहा कि हारने वाली खिलाड़ी परेशान न हों, वो और ज्यादा अभ्यास करें, ताकि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में जीत सके. उन्होंने अभिभावकों का भी आह्ववान किया कि वो लड़कियों को पढ़ाने के साथ-साथ खेलों में भी भेंजें. उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं, वहीं इस मौके पर जिला जूडो एसोसिएशन के प्रधान समुंद्र जागलान और मोनिका भी मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें:स्पेन में भिवानी की पूजा और जैस्मिन ने लहराया परचम, ब्रांज मेडल जीत कर अब गोल्ड पर नजर

वहीं राज्यस्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता नौल्था गांव की हंसु जागलान ने बताया कि वो हर रोज पांच घंटे कोच राजेश चौधरी की निगरानी में अभ्यास करती है. उसका लक्ष्य एशियन जूनियर जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है और वो पहले डीएवी नेशनल जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी है.

ये भी पढ़ें:मिनी क्यूबा की महिला मुक्केबाजों ने महिला दिवस पर दिए खास संदेश

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम में सोनिया, 48 किलोग्राम में भारती, 52 किलोग्राम में प्रतिमा, 63 किलोग्राम में ज्योति और 70 किलोग्राम में आरती ने स्वर्ण पदक जीता है. ये चैंपियनशिप खिलाड़ी पहले भी राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details