पानीपत: कृषि कानूनों के विरोध को लेकर अब किसान दिल्ली तरफ रवाना हो गए हैं. पानीपत में रातभर ठहने के बाद किसानों का जत्था अब दिल्ली तरफ कूच रहा है. इस जत्थे का नेतृत्व हरियाणा के भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी कर रहे हैं.
आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि चाहे कुछ भी कर ले वे दिल्ली जाकर ही रहेंगे. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी वहां पहुंचे और किसानों से कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनके आंदोलन के साथ है.