हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: रातभर रुकने के बाद गुरनाम चढूनी का जत्था दिल्ली की ओर रवाना - पानीपत किसान दिल्ली कूच अपडेट

पानीपत में रातभर रुकने के बाद गुरनाम सिंह चढूनी का जत्था अब दिल्ली की ओर रवाना हो गया है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

Gurnam singh Chadhunis on delhi march update
Gurnam singh Chadhunis on delhi march update

By

Published : Nov 27, 2020, 11:17 AM IST

पानीपत: कृषि कानूनों के विरोध को लेकर अब किसान दिल्ली तरफ रवाना हो गए हैं. पानीपत में रातभर ठहने के बाद किसानों का जत्था अब दिल्ली तरफ कूच रहा है. इस जत्थे का नेतृत्व हरियाणा के भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी कर रहे हैं.

आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि चाहे कुछ भी कर ले वे दिल्ली जाकर ही रहेंगे. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी वहां पहुंचे और किसानों से कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनके आंदोलन के साथ है.

रातभर रुकने के बाद गुरनाम चढूनी का जत्था दिल्ली की ओर रवाना

गौरतलब है कि किसानों को रोकने के लिए पुलिस वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल रही है. इसके बाद भी किसान बैरिकेड्स को उखाड़ कर आगे बढ़ रहे हैं. अब किसान दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है. दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा के सभी इंतजामों के साथ अलर्ट मोड पर खड़ी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कूच: पानीपत टोल प्लाजा पर डाला किसानों ने डेरा, सुबह दिल्ली के लिए होंगे रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details