पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां पूरा देश अपने घरों में कैद है. वहीं पानीपत में लॉकडाउन को लेकर लोग कानून तोड़ते नजर आए. पुलिस कर्मियों के लाख समझाने के बावजूद लोग घरों में रहने को तैयार नहीं है.
ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन के सर्वे के दौरान पुलिस को असहाय पाया. पुलिसकर्मी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करते नजर आए कि वो सड़कों पर ना निकलें. अपने घरों में रहें. ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहें. लेकिन लोग पुलिस की बातों को अनसुना कर निकल जा रहे हैं.
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर करमबीर ने बताया कि हमारे लाख समझाने के बावजूद लोग घरों में रहने को तैयार नहीं है. पुलिस लाख कोशिश कर रही है. लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रही है कि वो अपने घरों में रहें, लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग तरह तरह के बहाने बनाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं.