हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर लग रही भीड़ को रोकने में पुलिस नाकाम

पानीपत में लॉकडाउन को लेकर लोगों की मनमानी के चलते पुलिसकर्मी मजबूर हैं. लोग पुलिस कर्मियों के लाख मना करने के बावजूद घरों से बाहर आ रहे हैं. देखिये ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

ground report lockdown break in panipat
ground report lockdown break in panipat

By

Published : Mar 28, 2020, 1:21 PM IST

पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां पूरा देश अपने घरों में कैद है. वहीं पानीपत में लॉकडाउन को लेकर लोग कानून तोड़ते नजर आए. पुलिस कर्मियों के लाख समझाने के बावजूद लोग घरों में रहने को तैयार नहीं है.

ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन के सर्वे के दौरान पुलिस को असहाय पाया. पुलिसकर्मी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करते नजर आए कि वो सड़कों पर ना निकलें. अपने घरों में रहें. ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहें. लेकिन लोग पुलिस की बातों को अनसुना कर निकल जा रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान भी घरों से बाहर निकल रहे लोग

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर करमबीर ने बताया कि हमारे लाख समझाने के बावजूद लोग घरों में रहने को तैयार नहीं है. पुलिस लाख कोशिश कर रही है. लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रही है कि वो अपने घरों में रहें, लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग तरह तरह के बहाने बनाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने कहा कि लोग ऐसे ही बाहर रहेंगे तो कोरोना को रोकना मुश्किल है. लोगों को मना करने के बावजूद वो घरों में टिकने को तैयार नहीं हैं.

सेवा सुरक्षा और सहयोग करने वाली पुलिस भी अब जनता के सामने बेबस नजर आ रही है. पुलिस लोगों से बार बार अपील कर रही है कि अपने घरों में रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें, लेकिन पानीपत में बेहद शर्मशार करने वाली तस्वीर आ रही है.जहां लोग बिना किसी डर के घरों से बाहर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details