हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में 7 महीने बाद खुले सरकारी स्कूल

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार पानीपत में सरकार स्कूल खोले गए. क्लास में एंट्री से पहले छात्रों की गेट पर थर्मल स्कैनिंग की गई.

government school open in panipat with corona guideline
पानीपत में 7 महीने बाद खुले सरकारी स्कूल

By

Published : Nov 2, 2020, 5:38 PM IST

पानीपत: कोरोना महामारी के चलते जो स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद थे. अब करीब 7 महीने बाद उनको खोला गया. स्कूल को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार खोला गया. जिसमें बच्चों को सैनिटाइजर, मास्क लगाना और एक बैंच पर एक ही बच्चा बैठाना अनिवार्य किया गया.

अनलॉक में अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर दौड़ने लगी है और स्कूलों में भी अब रौनक लौटना शुरू हो गई है. पानीपत के सनौली क्षेत्र के सरकारी स्कूल करीब 7 महीने बाद खोला गया. जिसमें बच्चों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार खोला गया.

पानीपत में 7 महीने बाद खुले सरकारी स्कूल

स्कूल खुलने के नियम

  • गेट पर बच्चों की थर्मल स्कैनिंग होगी
  • गेट पर ही सैनिटाइजर दिया जाएगा
  • तापमान ज्यादा होने पर बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगा
  • सभी छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य है
  • एक बैंच पर एक ही छात्र बैठेगा
  • हर क्लास के बाद रूम को सैनिटाइज किया जाएगा

स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दी गई हैं. उनके हिसाब से ही स्कूल खोले गए हैं. बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके बाद बच्चों के हाथ सैनिटाइजर से सैनिटाइज कराए. उन्होंने बताया कि छात्रों को मास्क लगाने के बाद कक्षा में प्रवेश दिया गया.

ये भी पढ़ें:-बल्लभगढ़ हिंसा: पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details