पानीपत: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर अपना प्रकोप बरसाया था. जिसके चलते हर जगह कोविड अस्पतालों का निर्माण किया गया था. इसी कड़ी में पानीपत (covid hospital in panipat) और हिसार में भी 500-500 बेड के अस्पताल बनाए गए थे. पानीपत के बाल जाटान गांव में बने गुरु तेग बहादुर कोविड हॉस्पिटल (Guru Tegbahadur Sanjeevani covid hospital) को 500 बेड का बनाया गया था. जिसे बाद में 250 बेड की सुविधा देकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन अब कोरोना के केस न मिलने पर इस हॉस्पिटल को खत्म (demolish covid hospital in panipat) किया जा रहा है.
एक ओर जहां चिकित्सक विशेषज्ञों का मानना है कि कि कोरोना कि तीसरी लहर (third wave of Corona) अपना प्रकोप दिखाएगी, वहीं दूसरी ओर पानीपत में बने कोविड अस्पताल को अब खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए पानीपत के गांव बाल जाटान की पंचायती भूमि पर 18.65 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन युक्त 500 बेड अस्पताल अस्पताल बनाया गया था. गुरु तेगबहादुर संजीवनी कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य गृहमंत्री अनिल विज ने उद्घाटन किया था.
ये भी पढ़ें-पानीपत: महज 2 डॉक्टरों के भरोसे सीएम ने किया 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन, बेहाल हैं मरीज