हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टल गया कोरोना की तीसरी लहर का खतरा! पानीपत में कोविड हॉस्पिटल को हटा रहा प्रशासन

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पानीपत में बने 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल को सरकार ने हटाने (covid hospital in panipat) का फैसला कर लिया है.

covid hospital in panipat
covid hospital in panipat

By

Published : Nov 22, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 6:42 PM IST

पानीपत: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर अपना प्रकोप बरसाया था. जिसके चलते हर जगह कोविड अस्पतालों का निर्माण किया गया था. इसी कड़ी में पानीपत (covid hospital in panipat) और हिसार में भी 500-500 बेड के अस्पताल बनाए गए थे. पानीपत के बाल जाटान गांव में बने गुरु तेग बहादुर कोविड हॉस्पिटल (Guru Tegbahadur Sanjeevani covid hospital) को 500 बेड का बनाया गया था. जिसे बाद में 250 बेड की सुविधा देकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन अब कोरोना के केस न मिलने पर इस हॉस्पिटल को खत्म (demolish covid hospital in panipat) किया जा रहा है.

एक ओर जहां चिकित्सक विशेषज्ञों का मानना है कि कि कोरोना कि तीसरी लहर (third wave of Corona) अपना प्रकोप दिखाएगी, वहीं दूसरी ओर पानीपत में बने कोविड अस्पताल को अब खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए पानीपत के गांव बाल जाटान की पंचायती भूमि पर 18.65 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन युक्त 500 बेड अस्पताल अस्पताल बनाया गया था. गुरु तेगबहादुर संजीवनी कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्‍य गृहमंत्री अनिल विज ने उद्घाटन किया था.

शायद टल गया कोरोना की तीसरी लहर का खतरा! पानीपत में कोविड हॉस्पिटल को हटा रहा प्रशासन

ये भी पढ़ें-पानीपत: महज 2 डॉक्टरों के भरोसे सीएम ने किया 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन, बेहाल हैं मरीज

सिविल सर्जन जितेंद्र कादियान से ने बताया कि जो भी डॉक्टरों का स्टाफ अस्पताल में लगाया गया था, उन सबको वापस बुला लिया गया है और यह निर्णय सरकार द्वारा दिया गया है. अब तक इस अस्पताल में 30 मरीजों का इलाज हो पाया है और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा इस अस्पताल का निर्माण कराया गया था, जिसकी लागत 18 करोड़ रुपए आई थी.

ये भी पढ़ें-शहजाद पूनावाला बने भाजपा के नए प्रवक्ता, भारती घोष-रितुराज सिन्हा को नई जिम्मेवारी

गौरतलब है कि शुरुआत में इस अस्पताल में 500 बेड मरीजों का इलाज करने के लिए रखे गए थे, लेकिन कोरोना का प्रकोप जैसे-जैसे कम होता चला गया तो हॉस्पिटल को 250 बेड तक ही सीमित रहने दिया. वहीं जब कोरोना के केस आने बिल्कुल बंद हो गए तो सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस हॉस्पिटल को अब बंद कर दिया जाए. ऐसे में चिंता का विषय यहां आता है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देती है तो पानीपत के लोगों को इलाज के लिए क्या उपाय किए जाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details