पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में समालखा खंड में पाईट इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने जैसे ही छात्रा को देखा तो वो उसे तुरंत अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जरूरी साक्ष्य जुटाने में लगी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है. फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय छात्रा पानीपत की रहने वाली थी. वो पानीपत के PITE इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाकर शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शिफ्ट किया गया. मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मृतक छात्रा के घर में गम का माहौल है.