पानीपत:सेक्टर-29 थाना अंतर्गत गौरक्षा दल ने मीट से भरी गाड़ी पकड़ी है. गौरक्षा दल ने आशंका जताई कि इसके अंदर गौ मांस है. रास्ते से जा रहे गौरक्षक ने गाड़ी रुकवाने की कोशिश की तो पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने गाड़ी को रुकवाया जिससे एक आदमी उतरकर फरार हो गया. जबकि गाड़ी चालक को राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
सूचना पाकर अन्य गौभक्त मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ चेकिंग के लिए पिकअप गाड़ी को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद भैंस का मीट बताते हुए उसे खाने लायक नहीं करार देते हुए उसे दफनाने के निर्देश दिए जिस पर गौरक्षा दल की टीम ने पुलिस के सहयोग से उसे दफना दिया.
आपको बता दें, पानीपत के सनोली नाके से होते हुए उत्तर प्रदेश से एक पिकअप गाड़ी पानीपत की ओर आ रही थी. जिसमें से बदबू आने के बाद गौभक्तों ने गाड़ी का पीछा किया और इसकी सूचना गौवंश संगठन को दी. पानीपत के सैक्टर-29 में एक बछड़ा घायल पड़ा था. संगठन के सदस्य उसका इलाज कराने के लिए सेक्टर में पहुंचे थे.