हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में धुंध के कारण साइकिल सहित नाले में गिरा बुजुर्ग, मौत - gardener falling drain died panipat

पानीपत में धुंध की वजह से एक बुजुर्ग माली साइकल समेत नाले में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया.

gardener died after falling into a drain in Panipat
माली मौत पानीपत

By

Published : Feb 20, 2021, 5:07 PM IST

पानीपत: पानीपत में साइकिल समेत नाले में गिरने से एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा धुंध की वजह से हुआ. राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को हवाले कर दिया.

दरअसल पानीपत के बल्ला गांव के पास नाले में बुजर्ग व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के लोग चौंक गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बुजर्ग के शव को नाले से बाहर निकाला. शिनाख्त में पता लगा कि बुजुर्ग व्यक्ति बल्ला गांव का रहने वाला था. जो कि पानीपत रिफाइनरी में माली के तौर पर काम करता था.

पानीपत में धुंध के कारण साइकिल सहित नाले में गिरा बुजुर्ग, मौत

परिजनों ने बताया कि मृतक रिफाइनरी से काम खत्म करने के बाद साइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान धुंध ज्यादा होने की वजह से बुजुर्ग का साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा. नाले में पानी ज्यादा होने की वजह से बुजुर्ग नाले के पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग के शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें:पानीपत: वैष्णों देवी जा रहे युवकों की पलटी ऑटो, एक की मौत, एक गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details