पानीपत: पानीपत में साइकिल समेत नाले में गिरने से एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा धुंध की वजह से हुआ. राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को हवाले कर दिया.
दरअसल पानीपत के बल्ला गांव के पास नाले में बुजर्ग व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के लोग चौंक गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बुजर्ग के शव को नाले से बाहर निकाला. शिनाख्त में पता लगा कि बुजुर्ग व्यक्ति बल्ला गांव का रहने वाला था. जो कि पानीपत रिफाइनरी में माली के तौर पर काम करता था.