पानीपत: अपराध का दलदल... एक ऐसा दलदल है, जिसमें अगर इंसान घुस जाता है तो वापस निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम एक ऐसे ही गैंगस्टर की कहानी आपको बता रहे हैं, जो इस अपराध के दलदल से वापस भी निकला और आज एक सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है. हम बात कर रहे हैं हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सोनू मालपुरिया की. पानीपत जिले के मालपुर गांव के रहने वाले सोनू मालपुरिया का नाम पहले सुरेंद्र दुहन था. जब उसने इस अपराध की दुनिया में कदम रखा तो लोग उसे सोनू मालपुरिया के नाम से जानने लगे. सोनू मालपुरिया पर 10 या 20 नहीं बल्कि 84 मुकदमे दर्ज थे. जिनमें 12 मामले हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट और मारपीट के शामिल हैं. एक समय था जब हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में उसके अपराध से लोग खौफजदा थे. इन राज्यों की लगभग 72 जेलों में वह अपनी उम्र के 25 साल काट चुका है.
भाई की मौत का बदला लेने बना अपराधी: गांव में ही रहने वाले एक अन्य परिवार के साथ सुरेंद्र दुहन के परिवार की रंजिश थी. इसी रंजिश के चलते 1992 में सुरेंद्र के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र ने हत्या करने वाले शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और जेल चला गया. जेल में कुछ बदमाशों से सुरेंद्र की मुलाकात हुई. इस दौरान उसके इन अपराधियों के साथ अच्छे संबंध बन गए थे. 1994 में सुरेंद्र जमानत पर बाहर आया और सुरेंद्र ने उसी परिवार के एक और सदस्य की हत्या कर दी.
पड़ोसी राज्यों में भी था सोनू का आतंक: इस वारदात के बाद पुलिस ने सुरेंद्र को दोबारा गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया. जेल में ही सुरेंद्र ने अपनी एक गैंग तैयार की. गैंग के सदस्य जब भी बाहर आते, वह सोनू के इशारे से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते. इस दौरान कई बड़े गैंग के साथ सुरेंद्र की दुश्मनी होती चली गई. कई हत्या के मामलों में सुरेंद्र का नाम सामने आने लगा. हरियाणा ही नहीं दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में भी सोनू का आतंक फैल गया था.
सोनू पर दर्ज थे 84 केस: सुरेंद्र दुहन अब तक गैंगस्टर सोनू मालपुरिया बन चुका था. एक के बाद एक सोनू पर 84 मुकदमें दर्ज हो गए. 1996 में पुलिस ने सोनू को फिर से गिरफ्तार किया. सोनू को कभी हरियाणा तो कभी दिल्ली की जेल में शिफ्ट किया जाता था, तो कभी पंजाब की जेल में रखा गया. अपनी सजा के दौरान सोनू को 5 राज्यों की 75 जेलों में रखा गया था. सोनू पर 3 बार जानलेवा हमले भी किए गए. रोहतक कोर्ट में पेशी के दौरान सोनू की बम फेंककर हत्या करने का भी प्रयास किया गया लेकिन सोनू इस हमले में भी बच गया.