पानीपत: देश भर में भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस त्योहार को लेकर देश भर में तैयारियां जोरो पर हैं. त्योहार पर महिलाओं और बहनों को हरियाणा सरकार ने 36 घंटे के लिए बस सेवा फ्री की है. ये बस सेवा 14 अगस्त दोपहर 12 बजे से 15 अगस्त रात 12 बजे तक दी जाएगी. महिलाओं को दी जाने वाली इस सर्विस के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी किया गया है.
रक्षाबंधन पर महिलाओं को सरकार का तोहफा, हरियाणा रोडवेज में 36 घंटे मिलेगी फ्री सेवा - रक्षा बंधन
रक्षाबंधन पर बहनों को प्रदेश सरकार ने तोहफा दिया है. रक्षा बंधन के मौके पर सरकार ने महिलाओं के लिए 14 अगस्त दोपहर 12 बजे से 15 अगस्त रात 12 बजे तक के लिए हरियाणा रोडवेज में फ्री बस सेवा दी है.
रक्षा बंधन पर हरियाणा में महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सेवा
रक्षा बंधन पर सभी बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बंधती हैं. इस त्योहार का सभी बहनें बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस पवित्र त्योहार पर बहने अपने भाई की राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. बाजारों में इन दिनों कुंदन राखी की डिमांड ज्यादा रहती है.